बरबीघा:-सीबीएसई से मान्यता प्राप्त बरबीघा के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल द्वारा गरीबों, असहायों के बीच कम्बल वितरित किया गया.यह कम्बल वितरण कार्यक्रम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के दिवंगत अध्यक्ष स्व लालो पाण्डेय के जन्मोत्सव के रूप में विद्यालय परिसर में आयोजित किया. विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल की मातृ संस्था ‘दिव्य ज्योति प्रसार समिति’ के बैनर तले
यह कम्बल वितरण कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होता है जसके अन्तर्गत अब तक एक हज़ार लोगों को कम्बल दिए जा चुके हैं. इस वर्ष कुल सवा सौ निःसहाय और निःशक्तजनों को कम्बल प्रदान किया गया और उन्हें भोजन भी कराया गया.इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सेवानिवृत्त सिविल सर्जन एवम जानेमाने समाजसेवी डॉ कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह एवम सेवानिवृत्त चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुनेश्वर प्रसाद सिंह सहित समस्त विद्यालय परिवार द्वारा स्व लालो पाण्डेय को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई.विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह एवम वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया. जबकि विद्यालय की चेयरपर्सन किरण सिंह द्वारा उनका अभिवादन किया गया.प्राचार्य ने विद्यालय के शिक्षकों, अन्य सदस्यों, छात्र-छात्राओं एवम अभिभावकों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी. इस कंबल वितरण समारोह में भर्ती धार नगर क्षेत्र के विभिन्न मोहल्ले से गरीब तबके के लोग पहुंचे थे. इस अवसर पर प्राचार्य सुधांशु शेखर ने कहा कि सेवा उस भावना को कहीं जाती है जहां से कुछ उसके बदले कुछ वापस लेने की लालसा नहीं रहती है विद्यालय की सेवा भाव के विभिन्न समाजिक कार्यों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते रहता है.