बरबीघा:-बरबीघा थाना परिषर में नववर्ष को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष सुनील दत्त की अध्यक्षता में किया गया. इस बैठक में अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव और प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह भी उपस्थित शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से नव वर्ष को शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया
गया. बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से पदाधिकारियों ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने का अपील किया.इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि नव वर्ष को देखते हुए बरबीघा प्रखंड के सभी पिकनिक वाले जगहों को चिन्हित करते हुए पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी. शराबियों और हुड़दंग करने वाले पर पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी.उन्होंने बरबीघा वासियों से भी सौहार्दपूर्ण तरीके से नववर्ष की खुशियां मनाने का आग्रह किया है.वही बैठक में शामिल लोगों से उन्होंने कहीं भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर तुरंत उसकी सूचना बरबीघा थाना को देने का आग्रह किया. बैठक में शामिल भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संगीत प्रभाकर ने कहा कि नववर्ष के दिन अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग शराब के नशे में धुत होकर सड़कों पर हंगामा करते हैं. उन्होंने प्रशासन से ऐसे लोगों को चिन्हित करके कार्रवाई करने का आग्रह किया. बैठक में रिटायर्ड दरोगा शिव बच्चन सिंह, नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद भोला कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे