Barbigha:-नवादा सांसद चंदन कुमार द्वारा आधा दर्जन लोगों को बरबीघा विधान सभा क्षेत्र में प्रखंड स्तरीय एवं नगर स्तरीय सांसद प्रतिनिधि मनोनित किया गया. जिसमें बरबीघा विधानसभा अंतर्गत नेहरू युवा खेल मामले में सांसद प्रतिनिधि शेरपर निवासी चिंटू कुमार को नियुक्त किया गया हैं.वहीं प्रखंड स्तर पर प्रतिनिधित्व करने के लिए सांसद ने शेखपुरा प्रखंड में ढेवसा निवासी ब्रजेश
कुमार, बरबीघा प्रखंड में कुटौत निवासी वृजमोहन कुमार उर्फ बुधन सिंह, शेखोपुरसराय प्रखंड में खुड़िया निवासी विकास कुमार को नियुक्त किया गया. वहीं नगर स्तर पर सांसद प्रतिनिधित्व करने के लिए बरबीघा नगर में माउर निवासी अविनाश कुमार उर्फ काजू एवं शेखोपुरसराय नगर में नीमी निवासी अरविंद कुमार सिंह को नियुक्त किया गया.सांसद चंदन कुमार ने इन सभी को नियुक्ति का प्रमाण पत्र देते हुए जिलाधिकारी के साथ-साथ अन्य वरीय पदाधिकारियों को भी सूचित कर दिया है.साथ ही उनसे पार्टी हित, समाजहित और क्षेत्र के विकास में ईमानदारी से कार्य करने की उम्मीद जताई है.सांसद द्वारा नियुक्त सभी सांसद प्रतिनिधि ने भी सांसद चंदन कुमार को कर्मठता व कर्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने का भरोसा दिलाया. बताते चलें कि इससे पहले भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर को भी मुख्य सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है. सांसद चंदन सिंह का यह कदम क्षेत्र के विकास में कितना सार्थक होगा यह देखने वाली बात होगी. सांसद द्वारा एक साथ आधा दर्जन लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाए जाने की खबरें बरबीघा में चर्चा का विषय बना हुआ है.ऐसा पहली बार हुआ कि किसी विधानसभा में एक साथ आधा दर्जन से अधिक सांसद प्रतिनिधि अलग-अलग क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए हैं.