Barbigha:-आदर्श विद्या भारती स्कूल बरबीघा के द्वारा शनिवार की देर संध्या बीते वर्ष की विदाई की बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस दौरान आर के मिशन के विभिन्न विद्यालयों में सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करने का भी काम किया गया.वर्षांत की संध्या एवं नववर्ष के आगमन के अवसर पर आदर्श विद्या भारती बरबीघा के विद्यार्थियों ,अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच जश्न का माहौल देखने
को मिला. बताते चलें कि बीते 18 दिसंबर को आयोजित रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ देवघर की प्रवेश परीक्षा का परिणाम 31 दिसंबर प्रकाशित हुआ था.जिसमें विद्यालय के कुल 35 विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर बरबीघा का गौरव राज्य ही नहीं पूरे देश में बढ़ाने का काम किया.सभी अभिभावक अपने अपने बच्चों को आरके मिशन देवघर में नामांकन के लिए आशान्वित रहते है. ऐसी ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करने के बाद विद्यालय प्रबंधन के द्वारा 31 दिसंबर 2022 को वर्ष की अंतिम संध्या तथा नववर्ष के आगमन के शुभ अवसर पर एक सम्मान समारोह आयोजित कर सभी सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शेखपुरा जिला के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन कुमार शर्मा ,विशिष्ट अतिथि अनुमंडल अधिकारी निशांत कुमार ,एडीएम अमित कुमार, जिला कृषि अभियंत्रण निदेशक सुधीर कुमार, बरबीघा के प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत सिंह, अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव ,विष्णु धाम न्यास परिषद के अध्यक्ष तथा प्रख्यात चिकित्सक डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद सिंह , रोटरी क्लब आफ शेखपुरा सेंट्रल के अध्यक्ष रो० दीपक कौशिक ,सचिव सचिन कुमार गुड्डू रोटेरियन डॉ रामाश्रय प्रसाद सिंह ,रोटेरियन मोहम्मद मुमताज ,रोटेरियन तथा संस्कार पब्लिक स्कूल के निदेशक विनोद कुमार रोटेरियन निरंजन कुमार पांडे रोटेरियन सचिन शेरगिल उपस्थित थे.पुलिस अधीक्षक महोदय ने सफल विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें सफलता के लिए हार्दिक बधाई दी.वही असफल विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि असफलता ही सफलता की जननी है. एसडीओ निशांत कुमार ने ऐसी अभूतपूर्व
सफलता के लिए विद्यालय प्रबंधन एवं शिक्षकों की टीम की जमकर प्रशंसा की तथा सभी सफल बच्चों को नववर्ष की शुभकामनाएं प्रदान की. कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा स्वागत गान और नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसके बाद विद्यालय परिवार के द्वारा सभी विशिष्ट अतिथियों को प्रतीक चिन्ह ,अंग वस्त्र तथा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया. सफल विद्यार्थियों में संकल्प कुमार (मुजफ्फरपुर), साहिल कुमार (गया), ज्ञानेश गौरव (सहरसा), केशव गौतम (सुल्तानगंज), अमन कुमार (वारिसलीगंज) ,सत्यम राज (नालंदा) ,आयुष राज (बिहार शरीफ ),प्रियांशु कुमार (बख्तियारपुर) ,सुधांशु कुमार (नवादा), आशीष गौतम (नालंदा), आयुष्मान सक्सेना (हिलसा) ,सौरभ कुमार (नवादा), गीतांशु (मधेपुरा) ,निखिल राज (मुंगेर) ,उज्जवल नारायण शर्मा (बरबीघा) ,हर्ष कुमार (लखीसराय ),अमरजीत कुमार (जहानाबाद), सुशांत कुमार( नालंदा) ,ऋषभ राज (नालंदा) ,दक्षराज (नवादा), आदर्श कश्यप (शेखपुरा), उमंग रंजन (दरभंगा)
,रंजन कुमार( बाढ़), करण कुमार (नालंदा ),सत्यम राज (जमुई), रवि शंकर कुमार (वारिसलीगंज), आदित्य राज (जहानाबाद ),मोहित कुमार (खुदागंज, नालंदा), अनुपम आनंद (जहानाबाद ),अभय सक्सैना (हिलसा) ,नितिन चंद्र (बख्तियारपुर) ,ऋषभ राज( नवादा ),कुमार अभिनव (वारिसलीगंज ),माधव कुमार (बरबीघा) ,तथा आलिम आलमगीर( मधुबनी) शामिल हैं। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत किया तथा उद्घोषक के रूप में विद्यालय के शिक्षक राजा बाबू ने अपने लच्छेदार शब्दों से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया.इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक गण कई अभिभावक तथा रोटरी क्लब शेखपुरा के कई रोटेरियन शामिल हुए.