बरबीघा:- नववर्ष के अवसर पर बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव के क्रिकेट ग्राउंड में भव्य दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. इसका आयोजन जदयू नेता तथा समाजसेवी संतोष कुमार उर्फ शंकु सिंह के द्वारा किया गया. इस मैच में गौशाला क्रिकेट क्लब और बरबीघा क्रिकेट क्लब के बीच बहुत ही रोमांचक मैच देखने को मिला. गौशाला क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले
बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 132 रन का स्कोर खड़ा किया. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी बरबीघा क्रिकेट क्लब ने 10 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. दोस्ताना मैच में कई सारे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी हिस्सा लिया था.मुख्य अतिथि के रूप में संगीत शिक्षक जोगी सर और पूर्व वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी सुधीर कुमार शामिल हुए.विजेता और उपविजेता टीम को मुख्य अतिथियों के द्वारा ट्रॉफी और मेडल देकर सम्मानित किया गया.मैन ऑफ द मैच का खिताब शानदार बल्लेबाजी के लिए गुड्डू कुमार को दिया गया. इस अवसर पर शंकु कुमार ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए दोस्ताना क्रिकेट मैच में शामिल होने के लिए आभार व्यक्त किया.उन्होंने कहा कि इस तरह का खास आयोजन हमें अपनों से जुड़े रहने का अवसर प्रदान करता है.इस तरह के आयोजन में जाति और धर्म के भेदभाव से परे सिर्फ दोस्ती और आपसी भाईचारा देखने को मिलता है. उनके द्वारा समस्त बरबीघा वासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी गई. इस अवसर पर
नवनिर्वाचित सभापति के पति तथा समाजसेवी कुणाल किशोर पूर्व क्रिकेटर संजय चौधरी, गुड्डू चौधरी, संजीव कुमार उर्फ गब्बू,राजनु जी, अंकित चंद्रयान सिकंदर सिंह दीपक कुमार, अमित कुमार दिनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए