बरबीघा:-नगर क्षेत्र बरबीघा के महारानी उत्सव हॉल में आठ सूत्री मांगों को लेकर जिला स्तरीय डीलर एसोसिएशन का बैठक किया गया.बैठक की अध्यक्षता डीलर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर सिंह ने किया. बैठक में मुख्य रूप से शेखोपुर सराय प्रखंड अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह डीलर एसोसिएशन के जिला सचिव कमरू जवां, बरबीघा प्रखंड अध्यक्ष नवीन कुमार के अलावा डीलर चिंटू सिंह, अशोक सिंह, रामानुज सिंह,
श्रीकांत सिंह, रोहित कुमार कारु पासवान, अजय साव सहित सैकड़ों की संख्या में डीलरों ने भाग लिया.बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि हम लोग दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं. इसके बावजूद डीलरों को कोई निश्चित मासिक वेतन नहीं मिलना बड़े ही दुर्भाग्य की बात है.इसके अलावा महीने में एक दिन भी हम लोगों को अधिकारिक छुट्टी नहीं दी जाती है. किसी डीलर के आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को मिलने वाले अनुकंपा पर नौकरी की व्यवस्था भी समाप्त कर दी गई है.डीलर के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए इन सभी कदम के विरुद्ध हमें एकजुट होकर सरकार की नीतियों के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी. इस लड़ाई में उन्होंने सभी डीलरों से सहयोग देने का अपील किया.यही नहीं अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के उद्देश्य से अगले 9 जनवरी तक वितरण के कार्य को भी बंद कर दिया गया है.वही डीलर नवीन कुमार तथा कारू पासवान ने बताया कि अगर सरकार हमलोगों को मांगों पर अमल नहीं करती है तो नौ जनवरी के बाद पटना में लगभग
पचास हज़ार से अधिक डीलर सरकार के खिलाफ धरना देंगे. गौरतलब हो कि आठ सूत्री मांगों में से प्रमुख मांग ₹30000 प्रति महीना वेतन, डीलर की किसी भी परिस्थिति में मौत होने के बाद उसके परिवार को अनुकंपा पर नौकरी तथा कोरोना काल के दौरान मारे गए डीलर के परिवार को मुआवजा और अनुकंपा पर नौकरी देने संबंधी मांग शामिल है.