बरबीघा:-जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार जिले भर में चल रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बरबीघा प्रखंड के सर्वा गांव में भी शिविर का आयोजन किया गया. लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने,योजना का लाभ लेने में आने वाले परेशानियों को दूर करने सहित विभिन्न प्रकार के समस्याओं का ऑन द स्पॉट निपटारा के लिए प्रखंड और
अंचल की पूरी टीम पहुंची थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव राजस्व पदाधिकारी सर्वेश कुमार सिन्हा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार किसान सलाहकार महेश कुमार सीडीपीओ तृप्ति सिंहा सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारी इस शिविर में शामिल हुए.शिविर में सबसे ज्यादा राशन कार्ड और इंदिरा आवास योजना से संबंधित मामले सामने आए.प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट नहीं बता रहा किया गया.वही जो मामले जटिल पाए गए उन्हें अगले तीन कार्य दिवस में निपटाने का आश्वासन देकर संबंधित को कार्यालय बुलाया गया. शिविर में सबसे ज्यादा जटिल मामला अंचल कार्यालय से जुड़ा हुआ पाया गया.पंचायत भर से पहुंचे किसानों ने एक साथ अंचलाधिकारी के समक्ष ऑन द स्पॉट मोटेशन, रसीद काटने सहित अन्य कार्यों को करने की मांग कर डाली.किसानों का आरोप था कि महीनों तक अंचल कार्यालय जाने के बाद भी बिना चढ़ावे का मोटेशन का कार्य नहीं हो पाता है. इस पर अंचलाधिकारी ने कहा कि अंचल कार्यालय में जो भी विवादित लोग थे उन्हें कार्यालय से हटा दिया गया है.अब कार्यालय में निरंतर और त्वरित गति से जमीन संबंधी मामलों का निपटारा किया जा रहा है. शिविर में मौके पर छोटे-मोटे जमीन संबंधी मामलों का निपटारा भी किया गया. वहीं विवादित मामलों को देखते हुए संबंधित पक्षों को कार्यालय बुलाकर मामले का निपटारा करने का
आश्वासन दिया गया. इसके अलावा शिविर में आपदा के तहत किसानों को मिलने वाले मुआवजे का भी ऑन द स्पॉट भुगतान किया गया. सिविल को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह का पहल अगर लगातार हो तो लोगों को काफी हद तक समस्याओं से निजात मिल जाएगा.लोगों का सरकार के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा.