Bihar:-बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर हो रहे हैं. 3 जनवरी को कैमूर जिले के मोहनिया प्रखंड के डाकबंगला में पहुंचे पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने एक बार फिर से नीतीश कुमार पर बयानबाजी करके बिहार में राजनीतिक पारा हाई कर दिया है.इस बार उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एक हाई-फाई भिखमंगा हैं,जो एक हाथ मे कटोरा लेकर
विशेष राज्य की दर्जा मांगने दिल्ली जाते हैं और दूसरी तरफ विमान से घूमने का ख्वाब भी देखते हैं. नीतीश कुमार को उन्होंने किसानों के मामले पर आड़े हाथ लेते हुए जमकर धोया. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में किसानों के हित में कोई काम नहीं किया गया है.बस देश के कोने कने में किसानों के पैसे से घूमने का प्लान बना रखा है. नीतीश कुमार को किसानों के लिए कानूनन मंडी लागू करना चाहिए जो वे नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह कानून हम ला कर ही रहेंगे. सुधाकर सिंह यही नहीं रुके इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि किसी में दम नहीं है कि मेरा विधायकी खत्म करा दे. मैंने आम जनता के दम पर चुनाव लड़कर जीता है नीतीश कुमार जिस दिन किसानों के हित में काम करेंगे उस दिन मेरा मुंह खुद बंद हो जाएगा. वही तेजस्वी के समर्थन में बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को देश से भगाने की बात कही थी. हम लोगों को उम्मीद था कि महागठबंधन के सरकार में तेजस्वी यादव को नेतृत्व का मौका मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. नीतीश कुमार देश भर में विपक्ष को भी एकजुट नहीं कर पाए हैं.
नीतीश कुमार बिहार में जिस विकास की बात करते हैं वह विकास भी उनके शासनकाल में नहीं हुआ बल्कि बिहार में जो विकास हुआ वह साल 2005 से पहले का है.साल 2005 से पहले का बिहार में जो विकास हुआ वह भी अब खंडहर में तब्दील हो रहा है.वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कहीउन्होंने कहा कि पहले इस यूनिवर्सिटी में 3 साल में डिग्री मिल जाया करता था.लेकिन अब इनके शासनकाल में अधिकांश यूनिवर्सिटी में पांच साल में डिग्री मिल रहा है.