Barbigha:-बरबीघा विधानसभा के प्रथम विधायक रहे महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू को उनकी 122वी जयंती पर उनके पैतृक गांव तेउस में भी श्रद्धा पूर्वक याद किया गया.गांव में उनके नाम पर स्थापित कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उच्च विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में
बरबीघा नगर परिषद की नवनिर्वाचित उपसभापति निधि कुमारी शामिल हुई. इसके अलावा कार्यक्रम में पधारे जिला माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी सदस्य रीना कुमारी अध्यक्ष रवि कुमार सहित विद्यालय प्रभारी प्रेम कुमार आदि के द्वारा भी इस अवसर पर लाला बाबू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के नवनियुक्त प्रभारी प्रेम कुमार द्वारा किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बरबीघा के नवनिर्वाचित उपसभापति निधि कुमारी ने कहा कि लाला बाबू जैसा महान विभूति बरबीघा में पैदा हुए यह बहुत ही गर्व की बात है. बरबीघा को आज भी लोग श्री बाबू और लाला बाबू के नाम से जानते हैं. इस अवसर पर उन्होंने बरबीघा में कथित थाना चौक का नाम बदलकर.. लाला बाबू चौक करते हुए वहां पर एक उनकी प्रतिमा स्थापित करने का भी संकल्प लिया. कार्यक्रम के उपरांत हर साल की भांति इस साल भी लाला बाबू की जयंती पर विद्यालय के छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित भी किया गया. इस कड़ी में पिछले साल दसवीं की परीक्षा में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सूरज कुमार एवं छात्रा अंजली कुमारी को मुख्य अतिथि निधि कुमारी के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रेम कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया गया. जयंती के मौके पर उपसभापति के प्रति तथा सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल किशोर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार रोहित कुमार विद्यालय की शिक्षक कंचन कुमारी रंजन कुमार उमा पांडे एवं अन्य लोग मौजूद रहे.