Sheikhpura: नगर परिषद बरबीघा के थाना चौक का नाम बदलकर लाला बाबू चौक करने को लेकर पिछले कई वर्षो से संघर्ष चला रहा है. पूर्व में समाजवादी नेता शिव कुमार के द्वारा इसको लेकर कई बार धरना भी दिया गया है. नगर परिषद बरबीघा के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक के कार्यकाल के दौरान एक बार रूपरेखा भी तैयार की गई थी. लेकिन उनका तबादला होने के बाद सब कुछ ठंडे बस्ते में चला गया था. लेकिन इस काम को आगे बढ़ाने का बीड़ा बरबीघा के नवनिर्वाचित उपसभापति निधि कुमारी ने उठा लिया है.
उन्होंने बुधवार को थाना बरबीघा विधानसभा के प्रथम विधायक रहे महान स्वतंत्रता सेनानी शिक्षाविद कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू को उनकी 122वी जयंती पर थाना चौक पर उनकी प्रतिमा लगाने का संकल्प लिया है. लाला बाबू के पैतृक गांव तेउस में आयोजित जयंती समारोह में निधि कुमारी मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने के लिए पहुंची थी. गांव में उनके नाम पर स्थापित कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उच्च विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में जिला माध्यमिक शिक्षक संघ राज्य कार्यकारिणी सदस्य रीना कुमारी, अध्यक्ष रवि कुमार सहित विद्यालय प्रभारी प्रेम कुमार आदि के भी उपस्थित थे. सभी लोगों के बीच में निधि कुमारी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि बरबीघा की धरती पर प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्री कृष्ण सिंह और महान शिक्षाविद कृष्ण मोहन प्यारे सिंह उर्फ लाला बाबू का जन्म होना गौरव की बात है. दोनों ही विभूतियों को उचित सम्मान मिलना चाहिए. लाला बाबू को सम्मान देने के लिए थाना चौक का नाम बदलकर लाला बाबू चौक करवाने का सफल प्रयास किया जाएगा.
इसके अलावा वहां पर उनकी एक मूर्ति लगाने का भी उन्होंने संकल्प लिया. गौरतलब हो कि तेउस गांव के उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के उपरांत हर साल की भांति इस साल भी लाला बाबू की जयंती पर विद्यालय के छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित भी किया गया. इस कड़ी में पिछले साल दसवीं की परीक्षा में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र सूरज कुमार एवं छात्रा अंजली कुमारी को मुख्य अतिथि निधि कुमारी के द्वारा मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इससे पहले आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रभारी प्रेम कुमार द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर किया गया. जयंती के मौके पर उपसभापति के प्रति तथा सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल किशोर राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार रोहित कुमार विद्यालय की शिक्षक कंचन कुमारी रंजन कुमार उमा पांडे एवं अन्य लोग मौजूद रहे.