लगातार चौथे दिन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हुआ आयोजन, पिंजड़ी में अधिकारियों ने किया एक खास काम

Please Share On

Sheikhpura: जिलाधिकारी सावन कुमार के दिशा निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लगातार आयोजन किया जा रहा है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चौथे दिन बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गांव में गुरुवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव के साथ पंचायत के मुखिया पूजा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया.

कार्यक्रम में पंचायत के सभी गांव से काफी संख्या में लोग अपनी अपनी समस्या लेकर पहुंचे थे. लोगों की समस्याओं को समाधान कराने में मुखिया और उनके पति तथा समाजसेवी अजीत कुमार छोटू ने भी सक्रिय भूमिका निभाई. पूर्व की भांति इस पंचायत में भी जमीन, राशन, पेंशन आदि से संबंधित अधिकांश मामले देखने को मिले. मुखिया उनके पति की तत्परता की वजह से बहुत सारे लोगों की समस्याओं का समाधान शिविर में ही तत्काल किया गया.



कार्यक्रम में सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड और अंचल के तमाम कर्मचारी भी साजो सामान के साथ पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जमीन से जुड़े रसीद काटने और मोटेशन से संबंधित कई मामले भी सुलझाए गए. ज्यादा उलझन भरे मामले से संबंधित आवेदन को अधिकारियों ने लेते हुए संबंधित पक्ष को कार्यालय में बुलाकर उसका समाधान करने का आश्वासन दिया. बताते चलें कि इस तरह के कार्यक्रम से लोगों को छोटी-मोटी समस्याओं को भी पदाधिकारियों के समक्ष रखने का मौका मिल रहा है.वही कई सारी सरकार की ऐसी योजनाएं जो लोगों को नहीं पता थी,उसे पदाधिकारियों के द्वारा बताई जा रही है.

Please Share On