Barbigha:-बरबीघा में जाति आधारित गणना 2022 को लेकर तैयारियां पूर्ण हो गई है. ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक और प्रगणक को नियुक्ति पत्र के साथ साथ पूरी तरह से प्रशिक्षण दिया गया है.बरबीघा नगर क्षेत्र के सम्राट अशोक भवन में नियुक्त पर्यवेक्षक और प्रगणक को कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा गणना से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार
पूर्वक दी गई. इस संबंध में कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश ने बताया कि सर्वप्रथम मकान का गणन होगा जो 7 जनवरी यानी शनिवार से प्रारंभ हो जाएगा.जाति आधारित गणना के कार्य में लगे सभी पर्यवेक्षक और प्रगणक को उपलब्ध निर्देश पुस्तिका कोड बुक के अनुसार ही कार्य करने के लिए कहा गया है.जाति आधारित गणना को लेकर पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का दिशा निर्देश दिया गया है. कार्यपालक पदाधिकारी के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने आम लोगों से भी जाति आधारित गणना में सहयोग करने का अपील किया है