Barbigha:-तीन बच्चों की मां दिव्या कुमारी उर्फ लवली की हत्या कर लाश गायब करने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर विवाहिता के पिता के द्वारा ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृतका की पहचान शेखपुरा जिला के अरीयरी प्रखंड अंतर्गत बरसा गांव निवासी दीपक कुमार की पुत्री के रूप में की गई है. दीपक कुमार ने बताया कि वर्ष
2011 में उनकी पुत्री की शादी बरबीघा नगर क्षेत्र के रामपुर सिंडाय गांव निवासी अर्जुन झा के पुत्र पिंटू कुमार से हुई थी. शादी के बाद लगातार दहेज के लिए लड़की के परिवार वालों पर दबाव बनाया जा रहा था. दहेज के लिए ससुराल में लवली को लगातार प्रताड़ित भी किया जा रहा था. दहेज मांगने को लेकर प्रताड़ना संबंधी एक मामला कोर्ट में भी चला गया था. बाद में ससुराल वाले बैकफुट पर आ गए थे. समझौता करके लवली को पुनः मायके से विदा करके ससुराल लाया गया था. लेकिन 31 दिसंबर को दिव्या कुमारी उर्फ लवली की को गायब कर देने की बात सामने आई तो लड़की के मायके वालों के परिवार तले जमीन खिसक गई. लड़की के पिता को अपनी पुत्री की गायब होने की बात का विश्वास नहीं हो रहा था.वे दिव्या कुमारी का लगातार खोजबीन कर रहे थे लेकिन उसका कुछ अता पता नहीं चला. उसके बाद लड़की के पिता के द्वारा बरबीघा के मिशन होती थाना में बेटी को गायब करने संबंधी एक मामला दर्ज कराया गया है.पिता ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी की हत्या कर उसकी लाश को गायब कर दिया गया है.हालांकि थाना प्रभारी निक्की रानी ने बताया कि प्राथमिकी में हत्या संबंधी बातों का जिक्र नहीं किया गया है. फिर भी पुलिस घटना के सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.