RJD विधायक के प्रयास से चौमुखी विकास विकास की ओर शेखपुरा 4.65 करोड़ से दो और गांव का हुआ कायाकल्प

Please Share On

Sheikhpura:-शेखपुरा में विभिन्न योजनाओं को धरातल पर उतार कर उसके चौमुखी विकास के लिए आरजेडी विधायक विजय सम्राट लगातार प्रयासरत है.इस बार 4.65 करोड़ की लागत से शेखपुरा विधानसभा के दो और गांव के जर्जर सड़क का कायाकल्प होगा.शेखपुरा जले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सनैया पंचायत के भोजडीह व जेखौर गांव में लगभग 4.65 करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा. यह सड़क मुख्यमंत्री बिहार

ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 योजना के तहत बनाया जाएगा.शेखपुरा राजद विधायक विजय सम्राट द्वारा शुक्रवार को दोनों ही बनने बाली सड़क का शिलान्यास किया गया है. इस अवसर पर कार्यक्रम के अगुवाई कर रहे राजद के कोसांग अध्यक्ष शंभू यादव व सनैया पंचायत के उप मुखिया आजाद कपूर समेत सैकड़ों ग्रामीणों ने विधायक को फूल माला से भव्य स्वागत किया.



इस मौके पर विधायक विजय सम्राट ने कहा कि क्षेत्र के विकास के साथ लोगों को सेवा करना ही हमारी प्राथमिकता है.विधानसभा के सभी जर्जर एवं कच्ची सड़कों का कायाकलप किया जाएगा.क्षेत्र का सर्वागीण विकास ही हमारी एकमात्र लक्ष्य है.सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गों के लोगों तक पहुंचे.वहीं सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों में खुशी देखी गई.जिन दो सड़कों का शिलान्यास किया।

इनमें भोजडीह मोड़ से मयअमरपुर गांव तक जो लगभग 6 किलोमीटर लंबी व लगभग 3.78 करोड़ की लागत से निर्माण होना है. साथ ही यह सड़क दर्जनों गांव को जोड़ते हुए लगभग 25 हजार लोगों को सुविधा प्रदान करेगी.दूसरा सड़क जेखौर मेन रोड से जखौर पासवान टोला तक लगभग 1 किलोमीटर लंबी सड़क का 87 लाख की लागत से कार्य होना है. इस मौके पर नागमणि राय,संवेदक व टेक्नोक्रेट प्राइवेट लिमिटेड शेखपुरा के संजय कुमार व सहायक अभियंता श्रवण कुमार,कनीय अभियंता पंकज कुमार राजद जिला अध्यक्ष संजय सिंह, राजद कोषाध्यक्ष शंभू यादव, समेत सनैया पंचायत के सभी वार्ड सदस्य सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे.

Please Share On