Sheikhpura:-शेखपुरा में युवा जदयू नेता राहुल कुमार के द्वारा सकारात्मक राजनीति का बेहतरीन नमूना पेश किया गया है. हाल ही में संपन्न हुए नगर निकाय चुनाव के बाद जहां आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा था वैसे में राहुल कुमार की इस पहल कि जिले भर में खूब चर्चा हो रही है.दरअसल नगर चुनाव में नवनिर्वाचित सभापति और
उपसभापति के प्रतिनिधियों ने एक साथ जनता के हित में काम करने का फैसला लिया है.दोनों को इस मंच पर लाने में राहुल कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका मानी जा रही है. जदयू नेता राहुल कुमार का मानना है कि नए राजनैतिक समीकरण शेखपुरा नगर परिषद के विकास में सकारात्मक सहयोग और फार्मूले के लिए आपसी समन्वय सर्वाधिक महत्व रखता है.शेखपुरा नगर वासियों के हित मे ही जदयू के युवा नेता राहुल कुमार द्वारा नगर सभापति रश्मि कुमारी के पति विजय कुमार तथा नगर उपसभापति सोनी देवी के पति विजय पासवान के बीच विकास का ऐतिहासिक समन्वय स्थापित करने के लिए एक ठोस कदम उठाया गया है.जिसमें दोनों पदों के लिए प्रतिनिधित्व करने वाले समाजसेवियों ने एकजुटता के साथ सिर्फ और सिर्फ विकास एवं भाईचारा के लिए काम करने की शपथ ली. इस मौके पर सभी लोगो ने मतदाता एवं समर्थकों के हित में हर कदम उठाने पर सहमति दिया. यदि नहीं राहुल कुमार के पहल पर बहुत सारे फार्मूले एक साथ तैयार किए जय जो शेखपुरा नगर क्षेत्र को एक नई ऊंचाई की ओर ले जाएगा.वही इस अवसर पर राहुल कुमार ने कहा कि नेताओं को हमेशा जनता के हित में सकारात्मक राजनीति करना चाहिए. लेकिन कुछ लोग अपने फायदे के लिए जनता द्वारा दिए गए जनाधार को ताक पर रखते हुए मनमाने ढंग से राजनीति की जाती है. नेताओं की यह नीति लोकतंत्र के साथ-साथ जनता के लिए काफी नुकसान दायक साबित होता है. उन्होंने उम्मीद जताया कि आने वाले अन्य चुनावों में भी जनता ऐसे ही प्रतिनिधियों को चुनाव जिताने का काम करेगी जो उनकी हित की बात सोचेगा.