पाक पंचायत में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में उमड़ी लोगो की भीड़..मुखिया जी ने दिखाई सक्रिय भूमिका

Please Share On

बरबीघा:- जिलाधिकारी सावन कुमार के निर्देशानुसार बरबीघा प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर लगाने का कार्यक्रम जारी है. इसी कड़ी में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के पाक पंचायत में भी शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी मुखिया पति रिकू महतो प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव राजस्व पदाधिकारी सर्वेश

कुमार सिन्हा सीडीपीओ तृप्ति सिंहा प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि के द्वारा दीप जलाकर किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुखिया के द्वारा व्यापक पैमाने पर मध्य विद्यालय पाक में व्यवस्था की गई थी.कार्यक्रम में अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पंचायत के विभिन्न गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे थे. इस पंचायत में सबसे ज्यादा समस्या राशन कार्ड और बृद्धा पेंशन को लेकर देखने को मिली. लोगों की समस्याओं को लेकर मुखिया पति रिकू महतो खुद पदाधिकारियों के पास बारी-बारी से जाते दिखे. कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए मुखिया संगीता कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से लोगों में सरकार के प्रति आस्था बढ़ती है. अगर इस तरह का आयोजन कुछ समय के अंतराल के बाद लगातार किया जाए तो इससे लोगों की समस्याएं काफी हद तक सुलझ जाएगी. पंचायत में बहुत ऐसे लोग होते हैं जो अपनी समस्याओं को वरीय पदाधिकारियों तक नहीं पहुंचा पाते हैं.कुछ बिचौलिए या दलालो के चक्कर में फस कर पीड़ित लोग कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन इस तरह के आयोजन से लोगो को सीधी अपनी समस्या पदाधिकारियों के पास ले जाने का मौका मिलता है. शिविर में सभी विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहते हैं. इस वजह से अधिकांश लोगों की समस्याओं का निराकरण शिविर में ही ऑन द स्पॉट जाता है. वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब तक हजारों लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जा चुका है. वहीं बहुत सारी ऐसी समस्या है जो शिविर में सुलझा पाना संभव नहीं था.वैसे समस्याओं को अगले तीन कार्य दिवस में सुलझाने का आश्वासन देते हुए संबंधित पक्ष को कार्यालय बुलाया जाता है. इस शिविर में गुलशन कुमार गोपाल कुमार निरंजन कुमार वार्ड सदस्य आरती देवी पिंकी देवी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित



Please Share On