कार्तिकेय शर्मा की पुलिस ने फिर किया कमाल विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को किया गिरफ्तार

Please Share On

Sheikhpura:-पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा की पुलिस ने एक बार फिर से विदेशी शराब की खेप बरामद करने में सफलता पाई है.पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार शेखपुरा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि झारखंड की ओर से शराब तस्कर शराब की बड़ी मात्रा लेकर चेवाड़ा मुख्य सड़क होते हुए शेखपुरा की ओर आ रहे है. उक्त सूचना सत्यापन हेतु चेवाड़ा थाना दिवा गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी पु०अ०नि० सुनिल कुमार सिंह अपने साथ सशस्त्र बल के साथ प्रस्थान किये, जैसे ही अन्दोली मोड़ के पास पहुॅचे कि जमुई की ओर से आ रही एक छोटी बेलेनो मारुती कार गाड़ी नं०- जे.एच.
15ए0सी – 2640 पर नजर पड़ी तो गाड़ी भगाने का प्रयास किया गया. जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ा गया. बेलेनो गाड़ी के पिछे टाटा कम्पनी का मीनी ट्रक गाड़ी नं०- जे.एच.-04-एच-9252 आ रही थी जिसको भी सशस्त्र बल के सहयोग से रोका गया तथा मीनी ट्रक का विधिवत तलाशी लिया गया तो तालाशी के क्रम में ट्रक के केबीन के पीछे डाला में करीब 03 फीट का बॉक्स बना हुआ था.जिसमें स्टॉर ब्लू 36 कार्टून 750 एम०एल० का प्रत्येक कार्टून 12 पीस एवं 227 बोतल 750 एम0एल0 तथा ब्लैक डॉट 375 एम०एल० का 25 कार्टून प्रत्येक कार्टून 24 पीस और ब्लैक डॉग 245 बोतल 375 एम०एल० का खुला हुआ कुल मात्रा – 811.125 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। उक्त शराब बरामदगी के क्रम में शराब तस्कर सुमित कुमार उम्र 21 वर्ष पे० उमेश सिंह ग्राम गंगरा थाना गिद्धोर जिला जमुई, सुमन कुमार उम्र 22 वर्ष पे० मिथलेश कुमार ग्राम केशोपुर थाना झाझा जिला जमुई, बिपिन कुमार पासवान उम्र 32 वर्ष पे० अमेरिका पासवान ग्राम तारानगर थाना चास जिला बोकरो झारखंड तथा श्याम बाबू सिंह उम्र 45 वर्ष पे० रामकृष्ण सिंह ग्राम चास धर्मशाला मोड़ थाना चास जिला बोकारो झारखंड को गिरफतार किया उक्त गिरफतार व्यक्ति झारखंड से शराब तस्कर कर लाते है और बिहार के
विभिन्न जिलों में सपलाई करने का कार्य करते है.

गिरफतार व्यक्ति के पास से बरामद सामानों की विवरणी :-
1. अंग्रेजी शराब – 811.125 लीटर।
2. छोटी बेलेनो मारुती कार गाड़ी नं०- जे. एच. 15ए0सी-2640
3. मीनी ट्रक गाड़ी नं०- जे. एच.-04-
एच-9252
4. एस0बी0आई ए0टी0एम0 – 01
5. आधार कार्ड – 02 पीस
6. ड्राईविंग लाईसेन्स – 02
7. एन्ड्रॉयड मोबाईल – 02 पीस
8. छोटा मोबाईल – 02 पीस
9. नगद राशि – 1050 रूपया
10. सोने का बजरंग बली -01 पीस



Please Share On