मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति को एबीवीपी के छात्रों के आक्रोश का करना पड़ा सामना..आर डी कॉलेज के पास जमकर हुआ हंगामा

Please Share On

शेखपुरा से चंदन कुमार की रिपोर्ट:-मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति श्यामा प्रसाद राय को रामाधीन कॉलेज में आयोजित सिंडिकेट की बैठक में भाग लेने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों का भारी विरोध झेलना पड़ा. विद्यार्थियों ने कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई किए जाने पर शिथिलता बरतने

का आरोप लगाया. इस संबंध में विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता छात्रसंघ अध्यक्ष सृष्टि सृजन ने कहा कि मुंगेर विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में भारी मनमानी की जा रही है. इस संबंध में कई बार ज्ञापन देने के बावजूद भी इस पर कुलपति के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी के मद्देनजर उनका विरोध किया जा रहा है .उन्होंने कहा कि गेस्ट फैकल्टी के बहाली में भारी अनियमितता बरती गई है. कॉलेजों में छात्र और छात्राओं से अवैध राशि ली जा रही है. इसकी सूचना कुलपति को होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इसी को लेकर के उनका विरोध किया जा रहा है जाना है. बताते चलें कि एबीवीपी के छात्रों ने बुधवार को भी महिला कॉलेज के समक्ष प्रदर्शन करते हुए कॉलेज में ताला जड़ दिया था. महिला कॉलेज में छात्रों से अवैध वसूली का पूर्व में भी वीडियो वायरल होने के बावजूद भी किसी भी कर्मी पर कार्यवाही नहीं होने के कारण एबीवीपी के छात्र काफी आक्रोशित हैं. छात्रों का आरोप है कि यूनिवर्सिटी की शिथिलता की वजह से मनमाने तरीके से कॉलेज छात्र छात्राओं से रुपया एडमिशन सहित अन्य काम के लिए वसूल रहे हैं. देखना है किस विरोध प्रदर्शन के बाद मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति अनियमितताओं को दूर करने के लिए क्या कदम उठाते हैं.



Please Share On