बरबीघा नगर वासियों को बार-बार गैस सिलेंडर भराने के झंझट से मिली मुक्ति डायरेक्ट किचन तक गैस की आपूर्ति की योजना का हुआ शुरुआत

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा नगर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को शुक्रवार से पाइप लाइन के जरिए पीएनजी रसोई गैस की आपूर्ति शुरू कर दी गई है.केंद्र सरकार के पेट्रोलियम मंत्रालय के तहत घर-घर तक पाइप लाइन के जरिए पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) गैस पहुंचाने की योजना का उद्घाटन आईओसी के एक्सक्यूटिव डायरेक्टर एस०के० कनौजिया ने किया.इस अवसर पर एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ने नगर

क्षेत्र के शिवपुरी महल्ला में पहला लाभुक सच्चिदानंद शर्मा को कनेक्शन प्रदान किया. गौरतलब हो कि पाइप लाइन के जरिए घरों तक गैस की आपूर्ति योजना के तहत बरबीघा नगर में करीब 1000 लाभार्थी को कनेक्शन लगा दिया गया.जिसे धीरे धीरे सभी के घरों में चालू कर दिया जाएगा.इस अवसर पर एक्सक्यूटिव डायरेक्टर ने कहा कि यह पीएनजी कनेक्शन किफायती एवं सुरक्षित है. यह परंपरागत गैस सिलेंडर से सस्ती होगी. इससे करीब 35-40 फीसद की बचत होगी. साथ ही पाइप लाइन से आपूर्ति मिलने से गैस सिलेंडर ढोने की समस्या भी समाप्त होगी. जितना खर्च होगा, उतना ही बिल आएगा.यानी गैस चोरी की शिकायत भी नहीं रहेगी. कोई भी मौसम हो, रसोई गैस की किल्लत नहीं होगी.इससे पहले संवेदक कन्हैया सिंह के द्वारा सभी वरीय पदाधिकारियों का अंग वस्त्र देकर स्वागत किया गया.मौके पर डीजीएम पवन कुमार सिन्हा, सीनियर इंजीनियर मुकेश कुमार, सहायक प्रबंधक रजनीश कुमार, श्रवण कुमार, उज्जवल कुमार, गुलाब कुमार एवं अन्य मौजूद रहें.



Please Share On