बरबीघा में मिले अज्ञात लाश को पहचानने में कीजिए मदद..मिर्जापुर गांव के बधार नेम पाई गई थी लाश

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के सर्वा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव के पूरब दिशा में कोढ़िया खनधा के पास स्थित एक आहर के बगल में अज्ञात लाश मिलने से सनसनी मच गई. स्थानीय लोगों द्वारा इस बात की सूचना बरबीघा थाने को दी गई. सूचना पाकर सब इंस्पेक्टर अमलेश कुमार दल बल के साथ वहां पहुंचे और लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया.इस संबंध में सब इंस्पेक्टर अमलेश कुमार ने

बताया कि स्थानीय लोग शुक्रवार की सुबह अपने खेतों की तरफ गए हुए थे. तभी चादर ओढ़ कर सोया हुआ एक व्यक्ति के ऊपर लोगों की नजर गई. ग्रामीणों ने उसे जगाने के लिए जब उसकी चादर हटाई तो देखा कि वह मरा हुआ है. इसके बाद यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और पुलिस को भी सूचना दिया गया. मृतक व्यक्ति की उम्र लगभग 40 वर्ष होगी. लाश के ऊपर एक लाल रंग का चादर और एक लूंगी ढका हुआ था. सब इंस्पेक्टर ने बताया कि प्रथम दृष्टया लाश को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा कि किसी ने हत्या करके लाश को उक्त जगह पर ले जाकर फेंक दिया है.हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है. लाश को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा कि वह मजदूर वर्ग से है.वहीं स्थानीय लोगों में इस बात की भी चर्चा हो रही कि मिर्जापुर में देशी शराब पीने के बाद ठंड लगने की वजह से उस अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई होगी. फिलहाल बरबीघा पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर जनता से जांच पड़ताल कर रही है.



Please Share On