बेलदरिया गांव में पड़ोसी ने हैवानियत का हद किया पार..महिला का दांत से उंगली काट कर किया अलग

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा प्रखंड के मालदह पंचायत अंतर्गत बेलदरिया गांव में शुक्रवार की संध्या एक पड़ोसी ने हैवानियत की हद पार करते हुए झगड़े के दौरान महिला का हाथ का उंगली दांत से काटकर अलग कर दिया. घटना के बाद पड़ोसियों की मदद से महिला को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.स्थिति को गंभीर देखते हुए महिला का कटा हुआ उंगली डॉक्टर ने

एक डिब्बे में पैक करके उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया. पीड़ित महिला की पहचान शकिन्द्र बिंद की पत्नी शरीफा देवी के रूप में किया गया है. घटना के संबंध में पीड़ित महिला ने बताया कि मंदिर निर्माण को लेकर पड़ोसी नंदे बिंद से उसका झगड़ा चल रहा था. शुक्रवार की संध्या नंदे बिंद ने महिला के पति के साथ मारपीट करना शुरू किया था. अपने पति को छुड़ाने के लिए जब शरीफा देवी पहुंची तब नंदे बिंद ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. झगड़े के दौरान महिला का उंगली मुंह में लेकर तब तक चबाता रहा जब तक उंगली कट कर अलग नहीं हो गया. इस दौरान अन्य लोगों ने महिला को छुड़ाने का काफी प्रयास किया लेकिन असफल रहे. उधर घटना को लेकर अभी तक किसी प्रकार का आवेदन बरबीघा थाना में नहीं दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि उन्हें घटना की अभी तक लिखित रूप से जानकारी नहीं मिली है. आवेदन मिलने के बाद जांच उपरांत उचित कार्रवाई की जाएगी.



Please Share On