
बरबीघा:- निर्माणाधीन मकान में कार्य करने के दौरान गिर जाने की वजह से एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मकान मालिक एवं अन्य लोगों के द्वारा उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थिति गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद

मजदूर को हायर सेंटर पावापुरी रेफर कर दिया गया. घायल मजदूर की पहचान नारायणपुर मोहल्ला निवासी बालेंद्र पासवान के पुत्र प्रशांत कुमार के रूप में की गई है.घटना को लेकर मजदूर के परिवार ने बताया कि नारायणपुर मोहल्ला में ही एक निर्माणाधीन मकान में वह कार्य कर रहा था. कार्य करने के दौरान लगभग 15 फीट की ऊंचाई से वह नीचे गिर गया. नीचे गिरने के साथ ही मजदूर बेहोश हो गया उसके कान से खून बहने लगा. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.


