
बरबीघा:-नवादा लोकसभा के वर्तमान लोजपा सांसद चंदन सिंह के पहल पर बरबीघा में गरीबों के बीच कंबल वितरण शुरू किया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला सांसद प्रतिनिधि तथा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने बताया कि सांसद द्वारा नवादा लोकसभा के सभी विधानसभा में कंबल वितरण कराया

जा रहा है. बरबीघा में भी रविवार की संध्या से गरीबों के बीच कंबल वितरण शुरू किया गया है.रविवार की संध्या सबसे पहले रेफरल अस्पताल बरबीघा में मरीजों को कंबल दिया गया.ड्यूटी पर तैनात डॉ साकेत भारती के साथ मिलकर सांसद प्रतिनिधि ने बारी-बारी से मरीजों को कंबल दिया.कंबल पाकर मरीज के चेहरे भी खिल उठे.यही नही अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात गार्ड को भी कंबल दिया गया. इसके बाद निजी अस्पताल, होटल में काम करने वाले मजदूर तथा फुटपाथ के किनारे सोने वाले लोगों को भी कंबल दिया गया.इस संबंध में संजीत प्रभाकर ने बताया कि भयानक शीतलहर को देखते हुए सांसद के द्वारा कंबल वितरण कराने का निर्णय लिया गया है. सांसद चंदन सिंह के इस पहल की लोग सराहना भी कर रहे हैं. पहली बार सांसद के द्वारा बरबीघा में कंबल वितरण किया जा रहा है.सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन हज़ार से अधिक कंबल का
वितरण किया जाएगा.क्षेत्र में घूम घूम कर जरूरतमंद लोगों को ही कंबल दिया जाएगा. मौके पर सांसद के प्रखंड प्रतिनिधि बुद्धन सिंह, नगर प्रतिनिधि अविनाश कुमार काजू, रजनीश कुमार, एनिमल एंड हुमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव डॉ विनोद कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.


