मिर्जापुर में मिले अज्ञात लाश की हुई पहचान..ठंड लगने की वजह से मौत की बात आई सामने

Please Share On

बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के सर्वा पंचायत अंतर्गत मिर्जापुर गांव के बधार में शुक्रवार की सुबह मिले एक अज्ञात लाश की पहचान कर ली गई है.मृतक जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धधौर गांव का निवासी कृष्णा मांझी बताया गया है. इस संबंध में बरबीघा थाना के सब

इंस्पेक्टर अमलेश कुमार ने बताया कि मृतक सपरिवार बरबीघा प्रखंड के अहियापुर गांव के पास स्थित सुजीत महतो के चिमनी पर मजदूरी का कार्य करता था. मृतक के पुत्र चुन्ना मांझी के अनुसार वह अपने गांव से 12 जनवरी की सुबह चूड़ा लेकर अपने परिवार के पास वापस चिमनी पर लौट रहा था. लेकिन उस दिन जब चिमनी पर नहीं पहुंचा तब परिवार के लोगों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया था.सोशल मीडिया पर चल रहे खबरों को देखकर ही मृतक के पुत्र ने अपने पिता की लाश की पहचान की थी.सत्यापन करने के बाद बरबीघा पुलिस ने पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक की लाश को उसके पुत्र को सौंप दिया है. मृतक के पुत्र के अनुसार वह पैदल ही मिर्जापुर के गांव के रास्ते चिमनी पर आया जाया करते थे. पुत्र ने आशंका जताई है कि रास्ते में ही ठंड लगने की वजह से उनकी मौत हुई होगी.पुत्र द्वारा किसी पर कोई शंका जाहिर नहीं करने के कारण पुलिस ने ओडी केस दर्ज करके लाश को पुत्र के हवाले कर दिया. हालांकि शुरुआत में हत्या की बात की चर्चा हो रही थी. लेकिन मृतक के पुत्र द्वारा इसे सिरे से खारिज करने के बाद पुलिस ने फिलहाल आगे की कार्रवाई भी बंद कर दिया है



Please Share On