
बरबीघा:-बरबीघा नगर परिषद के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों के लिए जदयू नेता सुरेश बाबू के पेट्रोल पंप पर एक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में बरबीघा विधानसभा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार शामिल हुए.बरबीघा विधानसभा के जदयू विधायक द्वारा वार्ड परिषद के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन

किया गया. अभिनंदन समारोह में विधायक सुदर्शन कुमार ने अपने संबोधन में सभी प्रतिनिधियों को नव वर्ष एवं मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मैं आपको भरोसा देता हूँ कि नगर के विकास में आपके विकासात्मक कार्यों में हर कदम पर सहयोग करूंगा. आप सबकी नगर के विकास की अहम भूमिका होती है. शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में हम सब मिलकर काम करेंगे. इस मौके पर नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद निधी कुमारी ने कहा कि बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के विकास में हर संभव प्रयास करूंगी और समय-समय पर विधायक एवं कार्यपालक पदाधिकारी से सहयोग लेती रहूंगी. अभिनंदन समारोह में उप मुख्य पार्षद निधी कुमारी, वार्ड पार्षद प्रसून कुमार भल्ला, सुजीत कुमार, किरण कुमारी, नूतन कुमारी सहित अधिकांश वार्ड पार्षद व उनके प्रतिनिधियों को विधायक द्वारा अंग वस्त्र देकर अभिनंदन किया गया.वहीं नप के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योत प्रकाश को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.
मौके पर जदयू के वरिष्ठ नेताओं में सुरेश प्रसाद सिंह, देवेंद्र ठाकुर, संतोष कुमार शंकु, समाजसेवी कुणाल किशोर, मुकेश कुमार चुन्नू, मुख्य पार्षद प्रत्याशी सुबोध कुमार सहित नगर क्षेत्र के सैंकड़ों लोग मौजूद रहें।


