बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों के लगभग 700 से अधिक पेंशन धारियों का पेंशन हो जाएगा बंद जान लीजिए बजह

Please Share On

बरबीघा:-सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले वृद्ध, विधवा, दिव्यांगजन अब 28 फरवरी तक जीवन प्रमाणीकरण करा सकते हैं. निर्धारित समय सीमा के अंदर जीवित प्रमाणीकरण नहीं कराने पर सरकार की तरफ से मिलने वाली पेंशन पूर्णता बंद हो जाएगी. ऐसे में 28 फरवरी तक प्रखंड कार्यालय बरबीघा में पहुंचकर बायोमेट्रिक तरीके से सत्यापन कराना अनिवार्य होगा.

जानकारी देते हुए बरबीघा प्रखंड के डाटा एंट्री ऑपरेटर अंकिता सिन्हा ने बताया कि पेंशन धारियों के लिए पिछले तीन वर्षों से जीवन प्रमाणीकरण का कार्य किया जा रहा है.बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में अभी भी कई ऐसे पेंशन धारी हैं, जो अब तक जीवन प्रमाणीकरण का कार्य नहीं करा पाए हैं. ऐसे लोगों के लिए अंतिम समय सीमा 28 फरवरी 2023 तय की गई है.इसके बाद बचे हुए पेंशन धारियों का पेंशन पूर्णता बंद हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को निर्बाध पेंशन भुगतान जारी रहे इसके लिए जरूरी है कि लाभार्थी का जीवन प्रमाणीकरण हो. यह प्रक्रिया ऑनलाइन तरीके से की जाती है.प्रखंड कार्यालय में निशुल्क व कॉमन सर्विस सेंटर पर निर्धारित शुल्क अदा कर जीवन प्रमाणीकरण कराया जा सकता है.बताते चलें कि सामाजिक सुरक्षा के तहत लोगों को वृद्धा पेंशन, दिव्यांगता पेंशन, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पेंशन आदि दिया जाता है. गौरतलब हो कि बरबीघा प्रखंड के नगर क्षेत्र में 179 जगदीशपुर पंचायत में 42 केवटी पंचायत में 22 कुटौत पंचायत में 86 मालदह पंचायत में 92 पाक पंचायत में 56 पिंजड़ी पंचायत में 41 सामस बुजुर्ग पंचायत में 61 सामस खुर्द पंचायत में 42 सर्वा पंचायत में 74 और तेउस पंचायत में 95 लोगों का जीवन प्रमाणीकरण नहीं हुआ है.



Please Share On