नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य ने स्कूल का किया निरीक्षण..चरमराती व्यवस्था को पटरी पर लाने का किया वादा

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 के नवनिर्वाचित वार्ड सदस्य जयपाल कुमार उर्फ भोला के द्वारा मध्य विद्यालय कोइरीबीघा का औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान छात्र छात्राओं के लिए विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं का उन्होंने जायजा लिया. विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने प्रधानाध्यापक को भी खरी-खोटी सुनाई. इस संबंध में

उन्होंने बताया कि विद्यालय में आज भी मिट्टी के चूल्हे पर लकड़ी से खाना बनाया जा रहा है.शौचालय की व्यवस्था विद्यालय में बेहद खराब है. विद्यालय में बरसों पूर्व बनाया गया नया भवन का लगभग आधा हिस्सा का कार्य आज भी अधूरा पड़ा हुआ है.सीनियर क्लास के छात्र छात्राएं टूटे हुए बेंच डेस्क पर बैठने के लिए मजबूर दिखे. वार्ड सदस्य ने बताया कि स्कूल के अंदर और बाहर दोनों जगह डस्टबिन रखा हुआ है.इसके बावजूद स्कूल से निकलने वाले सारे कचरे को स्कूल के बाउंड्री के बगल में ही फेंका जा रहा है. इसको लेकर विद्यालय के प्राचार्य और अन्य कर्मियों को काफी फटकार भी लगाई.इसके अलावा विद्यालय में चल रहे अन्य योजनाओं के साथ-साथ कमेटी के बारे में भी जानकारी लिया. उन्होंने कहा कि पूर्व वार्ड सदस्य या किसी अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा विद्यालय पर किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया गया.इस वजह से विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था लगभग चौपट होने के कगार पर है. उन्होंने बताया कि स्कूल में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने को लेकर जिलाधिकारियों जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र के माध्यम से सूचित भी किया जाएगा.पहली बार वार्ड सदस्य चुने गए जयपाल कुमार उर्फ भोला ने बताया कि जनता ने जिस उद्देश्य से उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना उस पर वे हमेशा खरा उतरने का प्रयास करेंगे.



Please Share On