कुसुम्भा हाल्ट के पास रेलवे फाटक खुलवाने की मुहीम तेज़..फाटक नहीं खुलने से लोगों को हो रही काफी परेशानी

Please Share On

(सूरज कुमार की रिपोर्ट)कुसुंभा हॉलट के पास बंद रेलवे क्रॉसिंग को खुलवाने की मांग को लेकर ग्रामीणों का शिष्टमंडल बुधवार को पीडब्ल्यूआई को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन की प्रति रेल मंत्री के साथ-साथ जमुई और नवादा सांसद, शेखपुरा, बरबीघा और वारसलीगंज विधायक के साथ-साथ मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी और वरिष्ठ मंडल अभियंता को भी प्रेषित किया गया. गौरतलब है कि 3

माह पूर्व रेलवे क्रॉस करते समय ट्रेन से ट्रैक्टर की टक्कर के बाद रेल प्रशासन द्वारा इस मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर ब्रैकेटिंग लगाते हुए गड्ढा खोद आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया है. ग्रामीणों के शिष्टमंडल में राजेंद्र प्रसाद, कमलेश कुमार मानव, प्रफुल्ल पटेल, कुसुम्भा पंचायत के मुखिया संजय पासवान सहित अन्य ने बताया कि हॉलट के पश्चिम क्रॉसिंग पर ग्रामीण विकास विभाग की सड़क बनी हुई है. इस सड़क से शेखपुरा और नवादा जुड़ा हुआ है. अकेले कुसुंभा गांव के लगभग 300 एकड़ भूमि रेलवे लाइन के दूसरे पार है. जिससे किसानों को कृषि कार्य के लिए आवाजाही करना अनिवार्य है. शेखपुरा जिले के साथ-साथ निकटवर्ती नवादा जिले के लोगों को होने वाले इस कठिनाई को लेकर मानव रहित गेट नंबर 14 को अभिलंब चालू करने की मांग की. इसके पूर्व ग्रामीण रेलवे द्वारा पैदा किए गए इस कठिनाई को लेकर आंदोलनरत हैं. कुसुंभा सहित आसपास के ग्रामीण इसे लेकर लगातार रेलवे से आवाजाही शुरू करने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण इस रेलवे क्रॉसिंग पर रेल फाटक लगाकर कर्मी तैनात करने या ऊपरी पुल बना कर आवागमन शुरू करने की सलाह दी है. शिष्टमंडल ने आरोप लगाया कि रेलवे ग्रामीणों की मांग पर कोई ध्यान देने की आवश्यकता अभी तक महसुस नही किया है. रेलवे के इस मनमानी से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है.



 

Please Share On