बेटी बचाओ-बेटी पढाओ को लेकर एक सप्ताह तक चलने वाला अभियान शुरू

Please Share On

Sheikhpura:-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत 18 से 24 जनवरी तक चलने वाले कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत बुधवार को की गयी. डीएम सावन कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित, कर इस अभियान को शुरू किया गया. उद्धटन अवसर पर बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं अंतर्गत दहेज उन्मूलन, बाल-विवाह रोकने तथा लैंगिक समानता हेतु संदेशों का प्रचार-प्रसार करने एवं अपने स्वयं के जीवन

में उतारने से संबंधित शपथ दिलाया गया. गौरतलब है कि 24 जनवरी राष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनाया जाना है. जिसमें विभिन्न माध्यमों से जन-भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए बालिकाओं के मूल्य के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के लिए 24 जनवरी तक अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किये जाने की योजना बनायीं गयी है. राष्ट्रिय बालिका दिवस पर पुन मुख्य कार्यक्रम मंथन सभागार में निर्धारित किया गया है. इसी क्रम में हस्ताक्षर अभियान की भी शुरूआत की गई. डीएम द्वारा सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को जन-जन तक पहुँचाने का निर्देश दिया है, ताकि दहेज, बाल विवाह उन्मूलन के प्रति लोग जागरूक हो सकें. साथ ही महिला उत्पीड़न में कमी आ सकें. जिला प्रोग्राम पदाधिकारी को जिला स्तर पर गठित टास्क फोर्स की बैठक से संबंधित जानकारी से अवगत कराने को कहा गया. बाद में समाहरणालय से जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दहेज प्रथा एवं बाल विवाह की बुराईयों एवं महिला उत्पीड़न के दंड प्रावधान के प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रचार रथ को रवाना किये. प्रचार रथ को डीएम सहित अन्य अधिकारियो ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता सभी वरीय उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,महिला हेल्पलाईन प्रबन्धक शेखपुरा आदि उपस्थित थें.



Please Share On