डेयरी फार्मिंग और वर्मी कंपोस्ट का 10 दिवसीय प्रशिक्षण हुआ समाप्त 35 लोगों ने प्राप्त किया प्रशिक्षण

Please Share On

Sheikhpura:- केनरा बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, शेखपुरा के प्रांगण में डेयरी फार्मिंग एवं वर्मी कंपोस्ट मेकिंग का 10 दिवसीय प्रशिक्षण 35 प्रशिक्षणार्थियों के परीक्षा के साथ समाप्त हो गया। जिसमें स्वयं सहायता समूह की 15 जीविका दीदी भी शामिल है. वरीय संकाय सदस्य रघुवीर कुमार के समन्वय में परीक्षक अनिल कुमार सिंह के द्वारा सभी को गाय, भैस का नस्ल,उसका

चारा ,उसका शेड, एक जानवर को रखने के लिए कितना जगह चाहिए उसका गर्वाधान कब होना चाहिए एवं जानवरों में होने वाले रोग इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई एवं सभी प्रशिक्षणाथियो के मुल्यांकनोपरांत निदेशक अश्विनी कुमार के द्वारा प्रशसति पत्र प्रदान किया गया.इस दौरान संकाय सदस्य अभिनव प्रसून, कार्यालय सहायक रविशंकर कुमार एवम साक्षी प्रिया भी उपस्थित थे । सभी प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षणोंपरांत अति उत्साहित थे तथा अपना खुद का रोजगार स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध दिखे। सारे प्रशिक्षणार्थियों ने शपथ लिया कि वे 30 दिनों के भीतर अपना डेयरी स्थापित करेंगे एवं देश के बिकास में दुग्ध उत्पादन के माध्यम से अपना य़ोगदान देंगे। साथ हीं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करेंगे एवं डेयरी के माध्यम से रोजगार सृजन मे अपना भरपूर योगदान देंगे।



Please Share On