शेखपुरा जेल में बंद कैदियों को बनाया जा रहा हुनरमंद..अचार पापड़ सहित अन्य चीज बनाना सीखेंगे कैदी

Please Share On

Sheikhpura:-मंडल कारा में बंद कैदियों को हुनर सिखाने का काम शुरू किया गया है. बिहार राज्य खादी ग्राम उद्योग बोर्ड द्वारा ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम सिमुलतला जमुई द्वारा संचालित एक माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. जिसके तहत बंदियों को खादी सूत की कटाई, अचार पापड़ निर्माण, डिटर्जेंट पाउडर निर्माण आदि के गुर सिखाए जाएंगे. मंडल कारा में बुधवार को इस कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय उप समाहर्ता

सह जेल अधीक्षक अर्चना कुमारी ने किया. इस अवसर पर भारत सरकार के अधिवक्ता धनंजय कुमार सिंह, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक गणेश प्रसाद, सहायक जेल अधीक्षक सुशील कुमार सहित बड़ी संख्या में जेल अधिकारी और कैदी उपस्थित थे. इस अवसर पर ग्राम भारती सर्वोदय आश्रम द्वारा क़ैदियों को स्वरोजगार के लिए अपने पैरों पर खड़ा होने को लेकर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू करने की जानकारी दी. बताया गया कि इसके तहत आश्रम के प्रशिक्षक एक माह तक कैदियों को घरेलू सामानों की के तैयार करने की जानकारी प्रदान करेंगे और उसे बाजार में बेचने की जिम्मेवारी सर्वोदय आश्रम की होगी. इस प्रशिक्षण में मंडल कारण में बंद महिला कैदियों सहित 45 कैदी शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम के तहत और भी कैदियों को प्रशिक्षित करने की योजना बनाई जा रही है. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी जिला प्रशासन के निर्देश पर कैदियों में कौशल विकास को लेकर कई प्रकार के प्रशिक्षण के कार्यक्रम शुरू किए गए हैं. जिसमें स्वरोजगार से संबंधी कार्यक्रम भी शामिल हैं. जेलों में हुनरमंद होकर बाहर आने के बाद कैदी बाकी के जीवन सम्मान के साथ व्यतीत कर सकें, यह इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है.



Please Share On