विद्यालयों में स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाने के लिए बिहार भर में चयनित हुआ शेखपुरा जिला..शिक्षक बच्चों को पढ़ाएंगे स्वच्छता का भी पाठ

Please Share On

बरबीघा:-राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के नीति (एससीईआरटी) के द्वारा शेखपुरा जिले के पचास विद्यालयों में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन करवाया जा रहा है. जिलेभर से चयनित पचास विद्यालयों में से अकेले बरबीघा प्रखंड से बीस विद्यालय का चयन हुआ है. इस संबंध में कन्या मध्य विद्यालय पुरानी शहर (बरबीघा) के प्रधानाध्यापक विनोद कुमार ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित

भी किया गया.शिक्षकों को प्रशिक्षण बीआरसी भवन बरबीघा में दिया गया है.यह प्रशिक्षण राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के पदाधिकारी संजय झा, संजय कुमार सिंह और अमृत कुमार के द्वारा दिया गया.उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को राज्य सरकार द्वारा शेखपुरा जिला में पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू किया गया गया है. इस कार्यक्रम के तहत पहले फेज में विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.इसके तहत विद्यालय में छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य को लेकर की जाने वाली गतिविधियों को एक मोबाइल ऐप के जरिए सरकार के पास फोटो और वीडियो के माध्यम से भेजना होगा.खासकर विद्यालय में पढ़ने वाले किशोर तथा किशोरियों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष पहल करने के लिए कहा गया है.इसमें प्रत्येक बुधवार को छात्र-छात्राओं में एनीमिया की कमी को दूर करने के लिए फोलिक एसिड की गोली खिलाना भी शामिल किया गया है. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षक अपने अपने विद्यालय में जाकर छात्र छात्राओं के बीच स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे. इसका मुख्य मकसद छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करते हुए उसे निरोग रखना है. विनोद कुमार ने बताया कि अगर बच्चे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होंगे तो निश्चित तौर पर एक स्वस्थ समाज का भी कल्पना की जा सकती है. बताते चलें कि राज्य शैक्षिक शोध एवं प्रशिक्षण परिषद राज्य सरकार की एक संस्था है जो कि स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित है. संस्था मुख्य रूप से स्कूलों के लिए पाठ्यक्रम तैयार करना पुस्तकों की व्यवस्था करना विभिन्न विषयों पर शिक्षकों को प्रशिक्षण देना तथा छात्र-छात्राओं के हित में अन्य कार्यों को करती है.



Please Share On