
बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के पुराना ब्लॉक परिसर में करोड़ों की लागत से अत्याधुनिक अतिथिशाला का निर्माण किया जा रहा है. बरबीघा को यह सौगात बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के द्वारा दिया गया है. लगभग 1 करोड़ 82 लाख की लागत से बनने वाले इस अत्याधुनिक अतिथि शाला का निर्माण कार्य युद्ध स्तर

पर जारी है.भवन का निर्माण रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अरविंद कुमार के द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में अरविंद कुमार ने बताया कि उच्च स्तरीय गुणवत्ता के साथ भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है.अतिथि शाला में अन्य सुविधाओं के साथ-साथ मीटिंग हॉल का निर्माण कराया जाएगा. निर्माण करने के उपरांत सभी साजो सज्जा ले लैस करते हुए जिला प्रशासन को भवन को सुपुर्द कर दिया जाएगा. मार्च महीने में भवन का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाएगा जबकि जून महीने तक इसे पूरी तरह से रंग रोगन करके सभी सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा. बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के इस प्रयास के बरबीघा में खूब सराहना अभी हो रही है. जानकारी के मुताबिक अशोक चौधरी द्वारा खासतौर पर
बरबीघा में अतिथिशाला का निर्माण कराने के लिए जिला प्रशासन से जमीन की मांग की गई थी. जिला प्रशासन ने स्थानीय जिलाधिकारी को जमीन मुहैया कराने के लिए समय दिया था. जमीन उपलब्ध होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है


