मां के श्राद्ध कर्म पर 52 गांव के महाभोज का पुत्र ने लिया फैसला..पूर्वजों की मुक्ति के लिए गया में भी किया श्राद्ध कर्म

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 शेरपर गांव के निवासी तथा पूर्व वार्ड पार्षद रवि शंकर सिंह के द्वारा अपनी मां के श्राद्ध कर्म पर 52 गांव का महाभोज करने का निर्णय लिया गया है.इससे पूर्व अपने पूर्वजों की मुक्ति के लिए उनके द्वारा गया में जाकर भी श्राद्ध कर्म

किया गया. शनिवार की संध्या गांव लौटने पर रविशंकर सिंह का ग्रामीणों के द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत भी किया गया. इस अवसर पर रविशंकर सिंह ने कहा कि गया में अपने पूर्वजों के मुक्ति के साथ साथ पूरे गांव की सुख शांति के लिए भी भगवान से प्रार्थना किया है.बताते चलें कि बीते 1 जनवरी को ही उनकी मां का निधन हो गया था. 13 दिनों तक गांव में श्राद्ध कर्म करने के बाद उनके द्वारा गया में भी मुक्ति के लिए श्राद्ध कर्म किया गया था. यही नहीं अब 7 दिनों का भागवत कथा का भी आयोजन गांव में ही कराया जाएगा. भागवत कथा समाप्त होने के उपरांत 31 जनवरी और 1 फरवरी को 52 गांव के आर्य भूमिहारों के लिए महाभोज का आयोजन किया जाएगा. महाभोज की तैयारियों को अंतिम रूप देने में ग्रामीण भी बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका निभा रहे हैं.



Please Share On