
बरबीघा:- बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के परसोंबीघा मोड़ से आगे एक सुनसान बगीचा पास रविवार की मध्य रात्रि हथियारबंद अपराधियों द्वारा एक कार सवार के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया.पीड़ित कार चालक की पहचान नगर क्षेत्र के ही तेतारपुर गांव निवासी राजेश कुमार के रूप में की गई है. मामले को लेकर पीड़ित

के द्वारा बरबीघा थाना में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराया गया है. घटना के संबंध में राजेश कुमार ने बताया कि वह आरा से अपने गांव कार के जरिए वापस लौट रहे थे.12:00 बजे रात्रि के आसपास बरबीघा बाजार से अपने गांव की तरफ जाने के लिए मुड़ा था. उसी समय परसोंबीघा मोड़ से आगे बगीचा के पास पहले से घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने पिस्तौल के दम पर पहले उनके गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद गले में पहना हुआ सोने की चैन, अंगूठी, पर्स में रखा हुआ 15 हज़ार नगद सहित अन्य कीमती सामान लूट लिया. राजेश कुमार ने बताया कि घटना को अंजाम बहुत ही कम उम्र के युवक के द्वारा दिया गया है. मामले को लेकर थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है.


