श्री हार्डवेयर एंड होम क्रिएशन दुकान का बिहार सरकार के मंत्री और स्थानीय विधायक ने किया उदघाटन

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के परसोबीघा मोहल्ला में मकान से संबंधित सामानों के लिए खोले गए दुकान श्री हार्डवेयर एंड होम क्रिएशन दुकान का सोमवार को उद्घाटन किया गया.दुकान का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रुप में पधारे बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अनिता देवी और बरबीघा विधानसभा के विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया.इससे

पहले मुख्य अतिथियों का स्वागत लता राज फाउंडेशन की डायरेक्टर तथा जदयू नेत्री शबनम लता तथा उनके पति पटना के एडीएम अजय कुमार के द्वारा अंग वस्त्र और बुके देकर किया गया. मौके पर क्षेत्रीय जदयू नेता सुरेश सिंह,अशोक कुमार चौहान उमेश पटेल, अर्जुन प्रसाद,देवेंद्र ठाकुर,नगर पंचायत सरमेरा के सभापति सन्नी कुमार, शेखोपुर सराय प्रखंड जदयू अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.मौके पर मंत्री ने कहा कि व्यापार के जरिए भी लोग खुद को आर्थिक रूप से समृद्ध बना सकते हैं.बिहार सरकार भी युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार देने के लिए कई तरह की स्कीम चला रही है. बिहार सरकार युवाओं को नौकरी देने के साथ-साथ रोजगार के माध्यम से भी आगे बढ़ने का मौका दे रही है.वही विधायक सुदर्शन कुमार ने शबनम लता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में कई सारे सराहनीय काम किए जा रहे हैं. रोजगार के माध्यम से भी उनके द्वारा कई लोगों को इससे जोड़ने का काम किया गया है. वही शबनम लता ने कहा कि श्री हार्डवेयर एंड होम क्रिएशन में मकान निर्माण से संबंधित अधिकांश सामान एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगा. यह छड़ सीमेंट बालू और गिट्टी छोड़कर मकान के सारे साजो सज्जा का सामान बेहद किफायती रेट पर उपलब्ध कराया जाएगा निकट भविष्य में लता राज फाउंडेशन के दौरा समाज हित में और युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कई अन्य सारे प्रोजेक्ट भी चलाये जाएंगे



Please Share On