Sheikhpura:-पुलिस केस से बचने को युवक ने अपनी मौत की झूठी अफवाह फैला दी. जिसे पुलिस ने सकुशल जिंदा बरामद कर लिया है. बरबीघा के जयरामपुर थाना क्षेत्र के तोयगढ़ गांव निवासी 22 वर्षीय युवक राहुल कुमार की हत्या की बात कहते हुए उनके परिजन एसपी से कारवाई की गुहार लगा रहे थे. उस युवक को पुलिस ने औरंगाबाद जिले के दाउदनगर से सकुशल जिंदा बरामद
कर मामले का पटाक्षेप कर दिया है. इस संबंध में एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित करते हुए बताया कि युवक औरंगाबाद के दाउदनगर में रहकर 9 जनवरी से टाइल्स लगाने का काम करता था. 13 जनवरी को वह एसएससी का परीक्षा देने के लिये पटना गया था. जिसके बारे में घर वालों को बताया था.फिर वहां से परीक्षा देकर घर वालों को बिना किसी को कुछ बताए घुमने के लिये दोस्त तथा एल लड़की के साथ असम के सिलचर जा रहा
था . इसी दौरान लड़की के रोने पर गौहाटी में आरपीएफ पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. इस कार्रवाई से बचने को
युवक वहां से भाग निकला और पुलिस किसी तरह की कोई केस नहीं करे इससे बचने के लिये उसने अपने चचेरे
भाई के मोबाइल पर मरणासन्न फोटो भेजवा दी. इधर परिवार वाले बेटे की हत्या की बात कहते हुए मोबाइल पर
फोटो भेजे जाने की बात कहते हुए जयरामपुर थाना में बेटे का अपहरण कर लिये जाने का मामला थाना में दर्ज
कराया गया जिसमे गांव के ही रमेश यादव, विकास यादव सहित छह लोगों के बिरुद्ध बेटे का अपहरण कर किये जाने की बात कही गई. मामला 21 जनवरी को दर्ज कराया. पुलिस ने इस मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया
इधर उनके परिजनों ने मोबाइल पर बेटे का शव का फोटो आने की बात कहते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी
कार्तिकेय शर्मा से शव की बरामदगी को लेकर गुहार लगा रहे थे.
लड़की के अपहरण के केस से बचने
को रची साजिश:
13 जनवरी को राहुल एसएससी का परीक्षा देने दाउदनगर से पटना गया. वहां से परीक्षा देकर घर पर बिना किसी को कुछ बताएं घूमने के लिए एक दोस्त तथा एक लड़की के साथ सिलचर जा रहा था. उसी दौरान गौहाटी आरपीएफ
पुलिस के द्वारा राहुल कुमार एवं को पकड़ लिया गया वहां पुलिस के द्वारा उसके परिजनों को सौंप दिया गया.जबकि, राहुल वहां से भाग निकला. अनुसंधान के क्रम में स्पष्ट हुआ कि राहुल कुमार का ननिहाल लखीसराय जिला अंतर्गत ओलीपुर में पड़ता है. राहुल कुमार लखीसराय के अपने दोस्त तथा एक लड़की के साथ घूमने के लिए जा रहा था. उसी दौरान गुवाहाटी में पुलिस के द्वारा पकड़े जाने के बाद राहुल कुमार वहां से भाग निकला था. इधर, लड़की के मामले में पुलिस केस से बचने को राहुल कुमार
के द्वारा मौत की झूठी अफवाह फैला दी गई. पुलिस केस से बचने को युवक ने फैला दी मौत की झूठी अफवाह.
इसके साथ ही गांव के पूर्व के दुश्मनी को लेकर जयरामपुर थाना में एक बनावटी केस दर्ज करा दिया गया. जिसमें ग्रामीण रमेश यादव, विकास यादव सहित छह व्यक्ति के खिलाफ एक साजिश के तहत पुत्र राहुल कुमार को गायब कर दिए जाने का केस दर्ज करा दिया. कथित मृत युवक की सकुशल बरामदगी पर शेखपुरा पुलिस ने राहत की सांस ली है.