Barbigha:-बरबीघा सरमेरा रोड में गोडी गांव के मोड़ के पास एक बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.केवटी ओपी पुलिस के द्वारा इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया.घायल युवक की पहचान नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत धनामा डीह गांव निवासी अनुग्रह
नारायण सिंह के पुत्र 26 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में किया गया है.हालांकि परिजनों को काफी देर तक सूचना नहीं मिलने के कारण युवक जिंदगी और मौत से रेफरल अस्पताल बरबीघा में ही झुझता रहा.मंगलवार की देर संध्या 9:00 बजे के आसपास घटित हुई इस घटना में युवक की हालत गंभीर बताई गई है.पुलिस ने बताया कि युवक बाइक से शायद वापस अपने घर लौट रहा था तभी वह दुर्घटना का शिकार हो गया.उसके कान से लगातार ब्लड बह रहे थे.वही पुलिस ने सूचना मिलते ही बिना देर किए उसे इलाज के लिए अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया फिलहाल युवक को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.