बरबीघा में बैंक से पैसा निकाल कर जा रही महिला से फिर हुआ छीनतई

Please Share On

बरबीघा:- बरबीघा में एक बार फिर से क्राइम का मामला बढ़ते जा रहा है. चोर उचक्के ने एक तरह से पुलिस को खुला चैलेंज देना शुरू कर दिया है. सोमवार की रात्रि जहां दो अलग-अलग जगह पर चोरी की घटना हुई वहीं मंगलवार को दोपहर में एक महिला से दिनदहाड़े ₹49000 भी छीन लिया गया.छीनतई कि यह घटना

बरबीघा थाना से थोड़ी ही दूर पर स्थित डॉक्टर कृष्ण मुरारी के क्लीनिक के पास घटित हुई.पीड़ित महिला की पहचान जिले के शेखोपुर सराय प्रखंड के अस्थन्ना गांव निवासी सीताराम प्रसाद की पत्नी सुष्मिता कुमारी के रूप में की गई है. मामले को लेकर पीड़िता ने बताया कि वह बरबीघा नगर क्षेत्र में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से पैसा निकाल कर पैदल गाड़ी पकड़ने के लिए हतीयमोड की तरफ जा रही थी.उसी समय डॉक्टर कृष्ण मुरारी सिंह के क्लीनिक पास बाइक पर सवार दो उचक्के आए उनका पैसों से भरा थैला छीनकर फरार हो गया. घटना के बाद महिला वही छाती पीट-पीटकर रोने लगी. इसके बाद वह बरबीघा थाने पहुंची जहां अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. हालांकि बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने मामले पर परित संज्ञान लेते हुए गश्ती दल को पता लगाने के लिए भेजा. लेकिन उच्चको का कहीं अता पता नहीं चला.छीनतई की इस घटना के बाद प्रशासन के ढुलमुल रवैए को लेकर लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है



Please Share On