शेखपुरा. बुधवार की संध्या शेखपुरा के बाईपास रोड स्थित बिजली ऑफिस कार्यालय के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई. बुजुर्ग की पहचान माफो गांव निवासी अरविंद पासवान के रूप में की गई है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जानकारी देते हुए परिजनों ने
बताया कि विद्युत कार्यालय के समीप एक भोज में शामिल होकर अपने घर वापस लौटने के दौरान जैसे ही मुख्य मार्ग पर चढ़े उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया. जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद टाउन थाना अध्यक्ष विनोद राम दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घटना के बाद परिजन मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. जिसके बाद वीडियो के मुआवजा देने के आश्वासन के बाद परिजन शांत हुए. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद बानो की दोनों ओर कतार लग गई जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने धीरे-धीरे सभी बहनों को अपने गंतव्य की ओर रवाना किया