एटीएम बदलकर रुपया उड़ाने वाला धराया शेखपुरा पुलिस ने नवादा में जाकर किया करवाई

Please Share On

(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय थाना पुलिस ने नवादा जिला के हिसुआ थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए एटीएम बदल कर पैसा निकालने वाले साइबर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गुप्त सूचना के आधार पर शेखोपुर सराय पुलिस के द्वारा नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के एकनार गांव में छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान उक्त गांव से साइब

ठग उमेश सिंह के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया. इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया.इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि कुछ महीने पूर्व शेखोपुर बाजार स्थित केनरा बैंक के एटीएम से शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के अंबारी गांव के एक महिला को झांसा देकर उसके एटीएम को बदल कर उसके खाते से मोटी रकम की निकासी कर ली गई थी.जिसके बाद उन्होंने शेखोपुर सराय थाने में प्राथमिक दर्ज कराई गई थी,.वही इस मामले को लेकर आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिल रहा था कि आरोपी अपने घर में ही रहा था.इस सूचना के बाद शेखोपुर सराय थाना की पुलिस ने नवादा जिले के हिसुआ थाने की पुलिस के सहयोग से उसके घर में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया.



Please Share On