(Reported by Amit kumar)शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत महब्बतपुर गांव से बीती रात साइबर ठगी करने वाले चार साइबर ठग को शेखोपुर सराय थाने की पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. साइबर ठगों की पहचान मोहब्बत पुर गांव निवासी मुशो राम के पुत्र सनी कुमार
(27 वर्ष) दीपक कुमार (25 वर्ष) राहुल कुमार (20 वर्ष) एवं चिंटू कुमार (22 वर्ष) के रूप में कई गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार सूचना मिली थी कि महब्बतपुर गांव के लोगों के द्वारा साइबर ठगी का धंधा जोर शोर से किया जा रहा है. इसी को लेकर महब्बतपुर गांव में छापेमारी की गई.जिसमें चार साइबर ठग को उसके घर से ही रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं गिरफ्तार किए गए युवक के पास से दो मोबाइल दो एटीएम कार्ड डेटाबेस सहित अन्य कागजात बरामद किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवकों के विरुद्ध शेखोपुर सराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
बताते चलें कि शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में साइबर ठगी का धंधा जोर शोर से चल रहा है. पुलिस की लाख प्रयास के बावजूद भी साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि पुलिस के द्वारा कई साइबर क्राइम से जुड़े युवक को जेल भी भेजा जा चुका है. उसके बावजूद भी साइबर क्राइम का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इससे ऐसा प्रतीत होता है कि साइबर क्राइम से जुड़े युवक को स्थानीय पुलिस एवं जिला के पुलिस से कोई डर भय नहीं लगता है