बेकाबू कार 7 वर्षीय बच्ची को सड़क पार करने के दौरान कुचल कर भागा गंभीर रूप से हुई घायल

Please Share On

Sheikhpura:-गुरुवार की संध्या तेज रफ्तार वाहन ने एक 7 वर्षीय बच्ची को बुरी तरह से कुचल दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना गुरुवार की शाम शेखपुरा चेवाड़ा मुख्य मार्ग पर बसंत गांव के समीप घटी., जहां सड़क पार कर रहे एक सात वर्षीय बच्ची को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया है. घटना के बारे में जानकारी

देते हुए प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुख्य सड़क के पास सरकारी स्कूल में सरस्वती पूजा हो रही थी. उसी में बच्ची शामिल होने जा रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार चेवाड़ा से शेखपुरा की ओर जा रही फॉर्च्यूनर बच्ची को रौंदते हुए निकल गया. बच्ची बसंत गांव निवासी मिथिलेश प्रसाद की 7 वर्षीय पुत्री है.जिसके बाद बच्ची को गंभीर अवस्था में शेखपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शेखपुरा चेवाड़ा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया है.मौके पर चेवाडा थाने की पुलिस पहुंची  और जाम हटाने की कोशिश में जुट गई है.



Please Share On