बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में गुरुवार को सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस एक साथ धूमधाम से मनाया गया.विभिन्न सरकारी व निजी कार्यालयों में जहां पहले झंडोत्तोलन किया गया वहीं बाद में सरस्वती पूजा भी पूरी श्रद्धा के साथ की गई. इसी कड़ी में भाजपा के प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड की स्वतंत्र निर्देशिका डॉ पूनम शर्मा के द्वारा
अपने आवासीय कार्यालय पर झंडोत्तोलन करके झंडे को सलामी दी गई.इसके बाद प्रखंड कार्यालय में तथा प्रखंड प्रमुख विनोद राम, नगर परिषद कार्यालय में सभापति सोनू कुमार, बरबीघा पुलिस निरीक्षक कार्यालय और बरबीघा थाना में थानाध्यक्ष सुनील दत्त, व्यापार मंडल में व्यापार मंडल अध्यक्ष निर्मला देवी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव, उपसभापति निधि कुमारी के साथ-साथ वार्ड पार्षद सुजीत कुमार जदयू नेता सुरेश सिंह उमेश पटेल पंचायत समिति सदस्य मिंटू कुमार प्रदीप सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. इसके अलावा एसकेआर कॉलेज में प्राचार्य नवल प्रसाद, साईं कॉलेज ऑफ टीचर्स ट्रेनिंग ओनामा में डायरेक्टर संजय कुमार, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में प्राचार्य सुधांशु शेखर, संत मैरी इंग्लिश स्कूल में प्राचार्य प्रिंस पीजे, विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में प्राचार्य रंजीत प्रसाद मौर्य, एक्सीलेंस कान्वेंट स्कूल में प्राचार्य पिंकेश आनंद, जीआईपी पब्लिक स्कूल में प्राचार्य संजय कुमार, आदर्श विद्या भारती स्कूल में प्राचार्य संजीव कुमार, माउंट अकैडमी के प्राचार्य संतोष कुमार, कृष्ण मोहन प्यारे उच्च विद्यालय में प्राचार्य प्रेम कुमार उपाध्याय, प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में प्राचार्य संजय कुमार, टाउन उच्च विद्यालय में प्राचार्य देवेंद्र कुमार, तैलिक बालिका उच्च विद्यालय में प्राचार्य संजय कुमार, प्रखंड कौशल विकास केंद्र में संचालक दीपक गुप्ता, ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य नमित कुमार, आदर्श ज्ञान भारती स्कूल के प्राचार्य धर्मेंद्र कुमार, ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में डायरेक्टर गुलशन कुमार, आदर्श कोचिंग सेंटर में डायरेक्टर गोपाल कुमार, केमेस्ट्री प्वाइंट में डायरेक्टर गौतम कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन करने के साथ-साथ मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई.खासकर शिक्षण संस्थानों में सरस्वती पूजा को लेकर कोरोना काल के बाद पहली बार काफी उत्साह देखा गया. मां सरस्वती की पूजा के दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा वातावरण दिन भर गूंजता रहा. कुल मिलाकर गणतंत्र दिवस और सरस्वती पूजा शांतिपूर्वक संपन्न हो गया