Sheikhpura:-बरबीघा शेखपुरा रोड में बिहटा गांव के पास अभी अभी एक अज्ञात ट्रक ने बुजुर्ग महिला को बुरी तरह से रौंद दिया.घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान बिहटा गांव निवासी द्वारिका प्रसाद की पत्नी बसंती देवी के रूप में की गई है.घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बरबीघा शेखपुरा रोड को जाम कर दिया है. बुजुर्ग महिला की लाश सड़क पर रखकर उनके परिजन रो रहे है. जानकारी के मुताबिक
सड़क पार करने के दौरान महिला को ट्रक ने टक्कर मार दिया जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. फिलहाल अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. थोड़ी देर में ही दोनों तरफ से गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई है.