
बरबीघा:-मोबाइल का रिचार्ज नहीं करने पर दबंगों द्वारा एक दुकानदार की जमकर पिटाई कर दी गई. मारपीट किया घटना बरबीघा प्रखंड के सर्वा गांव में शुक्रवार की संध्या घटी. मामले को लेकर पीड़ित राम अर्पण कुमार उर्फ शर्मा के द्वारा बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.प्राथमिकी में गांव के ही अरुण कुमार और उसके दो पुत्र मुरारी कुमार और रोहित कुमार को नामजद अभियुक्त

बनाया गया है. घटना को लेकर राम अर्पण कुमार ने बताया कि संध्या में मुरारी कुमार मोबाइल का रिचार्ज उधार में कराने आया था. दुकानदार राम अर्पण कुमार ने उधार में रिचार्ज करने से हमला कर दिया.इसी बात से नाराज होकर मुरारी कुमार ने अपने पिता को और एक भाई के साथ मिलकर राम अर्पण कुमार और उसके बुजुर्ग पिता यदुनंदन सिंह को मारपीट कर घायल कर दिया. मारपीट के दौरान आरोपियों पर दुकान के गल्ले में रखा ₹6000 भी लूट लेने का आरोप लगाया गया है.थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर जेल भेजने का काम किया जाएगा


