बरबीघा में दहेज की खातिर विवाहिता की हत्या कर लाश किया गायब..पिछले दो दिनों से पागलों की भांति लाश खोज रहे परिजन

Please Share On

बरबीघा:-दहेज लोभियो ने एक और विवाहिता को बलि चढ़ाते हुए उसकी हत्या कर लाश को गायब कर दिया है.मामले को लेकर शुक्रवार को बरबीघा के केवटी ओपी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत जगत नंदनपुर गांव निवासी सुरेश यादव ने अपनी पुत्री फुलकुमारी की शादी बरबीघा प्रखंड के बड़ी मूसापुर

गांव निवासी कृष्णा यादव के पुत्र पप्पू यादव से वर्ष 2017 में दिया था. शादी अगले ही वर्ष से पति के साथ साथ सास, ससुर, तथा देवर आदि के द्वारा दहेज में अपाचे बाइक देने के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतक के पिता ने बताया कि किसान होने के कारण बे बाइक देने में पूरी तरह से असमर्थ थे. दहेज में बाइक नहीं देने के कारण उसकी बेटी के साथ लगातार मारपीट किया जा रहा था.मृतका के पिता सुरेश यादव ने बताया कि अचानक 24 जनवरी को बड़ी मुसापुर गांव से एक अनजान नंबर से उन्हें फोन करके बेटी की हत्या कर लाश गायब कर देने की बात बताई गई. इसके बाद वे अपने दो बेटों और कुछ अन्य परिजनों के साथ बड़ी मुसापुर गांव पहुंचे.पिछले तीन दिनों से गांव वालों से पूछ कर सुरेश यादव और उनका परिवार अपनी बेटी की खोजबीन कर रहे है. शनिवार को भी जब मृतका का कुछ भी अता-पता नहीं चला तब लड़की के पिता के द्वारा केवटी ओपी थाने में हत्या कर लाश गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इस घटना में पति पप्पू यादव के अलावा देवर दुलारचंद यादव ससुर कृष्णा यादव तथा सास अकली देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. मृतिका को एक तीन वर्ष की पुत्री और एक वर्ष का बेटा भी था. घटना के बाद से दोनों बच्चे भी गायब बताए जा रहे हैं. मामले को लेकर थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने के बाद मृतका के ससुराल वालों द्वारा लाश को जला दिया गया है.



Please Share On