
Barbigha:-बरबीघा नगर क्षेत्र के 2 शिक्षकों ने मानवता का मिसाल पेश करते हुए सड़क किनारे तड़प रहे घायल को अपने बाइक पर बैठाकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया.डॉक्टर ने बताया कि अगर थोड़ी देर और हो जाती तो घायल की जान भी जा सकते थी.हालांकि के प्राथमिक उपचार के बाद घायल को

हायर सेंटर पावापुरी रेफर करना पड़ा. घायल युवक की पहचान नालंदा जिला के बिहार शरीफ थाना क्षेत्र अंतर्गत पतुआना गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र श्रवण कुमार के रूप में की गई है. दरअसल सोमवार के देर संध्या युवक बाइक पर सवार होकर बिना हेलमेट लगाए हुए शेखपुरा की तरफ जा रहा था. बरबीघा शेखपुरा मुख्य सड़क मार्ग पर लालू नगर गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस दुर्घटना में युवक बाइक पर से गिर गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. कोई घटना को अंजाम देने के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित भागने में सफल रहा. घटना के बाद काफी देर तक युवक सड़क के किनारे तड़पता रहा और लोग तमाशबीन बने रहे. ठीक उसी समय शेखपुरा से बरबीघा लौट रहे रामपुर सिंडाय गांव निवासी शिक्षक धनंजय कुमार और तेतारपुर
गांव निवासी राकेश कुमार ने मानवता का परिचय देते हुए तुरंत उसे अपने बाइक पर बैठाया और अस्पताल में लाकर भर्ती करा दिया. इस नेक कार्य के लिए दोनों शिक्षकों की लोग खूब सराहना कर रहे हैं.


