बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के दिनकर नगर मोहल्ला में संचालित वित्त रहित विद्यालय श्रद्धानंद स्मारक मध्य विद्यालय के जीर्णोद्धार कि आस जाग चुकी है. समाजसेवियों के साथ-साथ विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने जीर्णोद्धार के लिए बुधवार को बढ़-चढ़कर आर्थिक सहयोग किया.जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य नवल किशोर सिंह ने बताया कि कोरोना काल के
दौरान यह विद्यालय बंद हो गया था. असामाजिक तत्वों के द्वारा विद्यालय में तोड़फोड़ करने के कारण यह अपना अस्तित्व खोता जा रहा था. लेकिन एक बार फिर से मोहल्ले के ही संदीप भारती, प्रशांत कुमार,अमित प्रियदर्शी, राहुल कुमार आदि युवाओं के पहल पर विद्यालय के जीर्णोद्धार का कार्य शुरू हो गया है.बुधवार को नगर परिषद बरबीघा के नवनिर्वाचित सभापति के पति तथा समाजसेवी कुणाल किशोर ने ₹15000 का आर्थिक सहयोग कर इस कार्य का शुभारंभ किया. इसके बाद कांग्रेस नेता विकास कुमार वीर ने 5000 रुपया समाजसेवी शेरपर गांव निवासी विनय कुमार ने 5000 रुपया के अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ-साथ विभिन्न बैंक के मैनेजर, व्यापार मंडल की अध्यक्षा निर्मला देवी, रेफरल अस्पताल बरबीघा के चिकित्सक डॉ आनंद कुमार, कृषि कर्मी महेश मल्लिक कांति भूषण आदि के द्वारा भी आर्थिक सहयोग किया गया. बताते चलें कि तीन वर्ष पूर्व विद्यालय में लगभग 400 विद्यार्थी पढ़ा करते थे.सरकार से मान्यता प्राप्त इस
विद्यालय का संचालन नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर किया जाता रहा है. युवाओं के इस पहल से खुश होकर प्रखंड विकास पदाधिकारी भारत कुमार सिंह ने कहा कि वे भी छुट्टी मिलने पर विद्यालय में जाकर बच्चों के बीच क्लास लेने का काम करेंगे. बताते चलें कि 12 फरवरी को विद्यालय में पूजा अर्चना करने के साथ नए सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह के अलावा अंचलाधिकारी, बरबीघा थाना अध्यक्ष सहित कई बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे.
अब तक इन लोगों ने किया आर्थिक सहयोग
विद्यालय के जीर्णोद्धार में अब तक बरबीघा प्रखंड विकास पदाधिकारी, नाजिर पवन कुमार, उप प्रमुख धीरज कुमार के भाई चांद कुमार पंचायत समिति मिंटू कुमार बड़ा बाबू अकबर इमाम मुखिया पति अजीत कुमार छोटू,राजस्व पदाधिकारी सर्वेश कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, राजस्व पदाधिकारी सर्वेश कुमार,तेउस मुखिया, नगर परिषद से शशि कुमार, स्मार्ट प्वाइंट के मैनेजर आदित्य कुमार शर्मा, एसबीआई मिनी ब्रांच के संचालक प्रभात कुमार, एसबीआई बैंक के मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक के
मैनेजर, किसान सलाहकार महेश मलिक और कांति भूषण, व्यापार मंडल की अध्यक्षा निर्मला देवी, बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त, रेफरल अस्पताल बरबीघा के चिकित्सक डॉ आनंद कुमार, अस्पताल मैनेजर राजन कुमार, रेफरल अस्पताल बरबीघा में जन औषधि केंद्र के संचालक प्रशांत मधुकर उर्फ विपुल कुमार,अमित प्रियदर्शी कांग्रेस नेता विकास कुमार वीर और समाजसेवी विनय कुमार ने आर्थिक सहयोग किया है.