Sheikhpura:-शेखपुरा सदर प्रखंड के मेंहुस गांव के चौक पर सड़क पार करने के दौरान एक युवक को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दिया. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बरबीघा में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर पावापुरी रेफर
कर दिया गया. घायल युवक की पहचान मेहूस गांव निवासी सुधीर कुमार के पुत्र संकल्प कश्यप रूप में किया गया है. घटना को लेकर बताया गया कि वह बुधवार की संध्या वापस घर लौट रहा था. तभी यह घटना घट गई. घटना में उसका एक दाहिना पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बाइक चालक को भी पकड़ लिया गया है. बताया कि इलाज के बाद मामले को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई जाएगी. वही सूचना मिलने के बाद मेहूस थानाध्यक्ष ने भी मामले की छानबीन शुरू कर दी है.